Irani Cup Day-3 Stump: सौराष्ट्र ने रेस्ट ऑफ इंडिया पर बनाई 92 रनों की बढ़त, 78 रन बनाकर खेल रहे हैं कप्तान जयदेव उनादकट
ईरानी कप के तीसरे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ सौराष्ट्र की लीड 78 रनों की हो चूकी है. फिलहाल, सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनाटकट 116 गेंदों पर 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.
SAU vs ROI 2022: राजकोट में ईरानी कप 2022 का मैच जारी है. ईरानी कप 2022 में सौराष्ट्र के सामने रेस्ट ऑफ इंडिया है. ईरानी कप 2022 के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 368 रन बना चुकी है. इस तरह सौराष्ट्र के पास अब 92 रनों की लीड हो गई. दरअसल, सौराष्ट्र की टीम के लिए कप्तान जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जयदेव उनादकट फिलहाल 116 गेंदों पर 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, शेल्डन जैक्शन ने 71 रनों का योगदान दिया, जबकि अर्पित वासावादा और प्रेरक मांकड ने क्रमशः 55 और 72 रनों की पारी खेली.
पहली पारी में 98 रनों पर सिमटी थी सौराष्ट्र
गौरतलब है कि सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में महज 98 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 374 रन बनाए. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सरफराज खान ने 138 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा हनुमा विहारी ने 184 गेंदों पर 82 रनों का योगदान दिया. वहीं, सौरभ कुमार और जयंत यादव ने क्रमशः 55 और 37 रनों की उपयोगी पारी खेली. सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में चेतन साकारिया सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 28 ओवर में 93 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया.
कप्तान जयदेव उनादकट की शानदार पारी
बहरहारल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र की टीम 92 रनों की हो चुकी है. इस वक्त कप्तान जयदेव उनादकट 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, पार्थ भत 6 रन बनाकर अपने कप्तान का साथ दे रहे हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए अब तक कुलदीप सेन और सौरभ कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. कुलदीप सेन ने 16 ओवर में 85 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. जबकि सौरभ कुमार ने 25 ओवर में 80 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा मुकेश कुमार और जयंत यादव को 1-1 कामयाबी मिली. अब देखना दिलचस्प होगा कि सौराष्ट्र की टीम रेस्ट ऑफ के सामने जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य रख पाती है.
ये भी पढ़ें-
IND Vs SA: विराट कोहली को तीसरे टी20 मुकाबले से दिया गया आराम, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम में जगह
Legends League: फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स को कौन देगा चुनौती? आज होगा फैसला