नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 22 नवंबर से अपना पहला डे-नाइट मैच खेलने जा रही है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है हर साल डे-नाइट मैच जरूर खेलेगी. हालांकि दूसरे देशों में टीम इंडिया डे-नाइट मैच खेलेगी या नहीं इस पर स्थिति साफ होना बाकी है.
सौरव गांगुली ने कहा, ''हम हर साल कम से कम एक डे नाइट टेस्ट मैच खेलने की कोशिश करेंगे. दूसरे देशों में डे नाइट मैच होगा या नहीं यह वहां के क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है.'' बता दें कि साल 2018 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे नाइट मैच खेलने से इंकार कर दिया था.
इंडिया दौरे पर साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन के भी सौरव गांगुली निराश हुए. उन्होंने कहा, ''साउथ अफ्रीका ने इंडिया के खिलाफ निराश किया. मैं उनके खिलाफ खेला हूं और मुझे याद है वह कितनी अच्छी टीम थे. पाकिस्तान और श्रीलंका भी इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कुछ वक्त पहले ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी उम्मीद मुताबिक नहीं था.''
2013 के बाद से टीम इंडिया कोई भी बड़ा आईसीसी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई है. सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की खबरों को भी सौरव गांगुली ने अफवाह करार दिया.
डे-नाइट मैच पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- हर साल एक मैच जरूर होगा
ABP News Bureau
Updated at:
04 Nov 2019 02:28 PM (IST)
22 नवंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे नाइट मुकाबला खेलने के लिए तैयार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -