T20 World Cup में विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर बंटे दिग्गज, गांगुली-रैना से फिंच तक.. जानिए किसने क्या कहा?
Virat Kohli: अब तक विराट कोहली 13 मैचों में 66.10 की एवरेज से 661 रन बना चुके हैं. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का यह बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहा है.
Virat Kohli Batting Position In T20 World Cup 2024: आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. अब तक विराट कोहली 13 मैचों में 66.10 की एवरेज से 661 रन बना चुके हैं. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का यह बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहा है. आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. इससे पहले सबसे बड़ा सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? क्या विराट कोहली ओपनिंग करेंगे या फिर नंबर-3 पर दिखेंगे? बहरहाल, इस पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी राय दे रहे हैं.
विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर बंटे दिग्गज...
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को ओपनिंग करना चाहिए. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन विराट कोहली को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं. टिम पेन ने कहा कि विराट कोहली अपनी मर्जी से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ओपनर के तौर पर खेलना चाहिए. लेकिन भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऑरोन फिंच की राय अलग है. सुरेश रैना और ऑरोन फिंच का मानना है कि विराट कोहली नंबर-3 पर ज्यादा फिट बैठते हैं.
सुरेश रैना और ऑरोन फिंच की राय है अलग...
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऑरोन फिंच कहते हैं कि आईपीएल में जिस स्ट्राइक रेट से विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है. मेरा मानना है कि वह नंबर-3 पर ज्यादा असरदार साबित होंगे, क्योंकि मिडिल ऑर्डर में आपको अनुभवी बल्लेबाज चाहिए. वहीं, सुरेश रैना कहते हैं कि विराट कोहली लंबे वक्त से नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते आए हैं. विराट कोहली के लिए नंबर-3 परंपरागत बल्लेबाजी क्रम रही है. लिहाजा, मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना उचित नहीं होगा. इस खिलाड़ी को नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करना चाहिए ना कि बतौर ओपनर खेलना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 4 दिन 5 मैच... प्लेऑफ की रेस हुई बेहद मजेदार', धोनी-कोहली की टीम का क्या होगा?