IND Vs BAN: रविवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पहली बार भारत के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में जीत दर्ज की. 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने आसानी से भारत को 7 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया. हालांकि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से मैच के रद्द होने की आशंका जताई जा रही थी. प्रदूषण को अनदेखा करके मैच खेलने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दोनों टीमों का शुक्रिया अदा किया है.


सौरव गांगुली ने ट्वीट कर दोनों टीमों को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ''बेहद मुश्किल परिस्थितियों में खेलने के लिए दोनों टीमों का शुक्रिया...बांग्लादेश ने बहुत अच्छा खेला.'' बता दें कि मैच शुरू होने से पहले तक प्रदूषण की वजह से मैच रद्द होने के पूरे कयास लगाए जा रहे थे.


प्रदूषण को देखते हुए मैच को दिल्ली से शिफ्ट करने की मांग भी हुई थी. लेकिन सौरव गांगुली ने साफ कर दिया था कि आखिरी वक्त में मैच की जगह को नहीं बदला जाएगा. वहीं बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार भारत के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेटी में जीत दर्ज की.

बांग्लादेश ने भारत को हराने का करिश्मा रहीम की 60 रन की नाबाद पारी की बदौलत किया. तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाएगा.