साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान ने 9 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर उसकी बढ़त 402 रनों की हो गई है.


ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरून बैंक्रॉफ्ट ने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पैट कमिंस (17) और जोश हैजलवुड (4) नाबाद लौटे.


किंग्समीड मैदान पर जारी इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की अच्छी शुरूआत की थी.


बैंक्रॉफ्ट ने डेविड वॉर्नर (28) के साथ मिलकर 56 रनों की अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरूआत दी. इसी स्कोर पर कगीसो रबाडा ने वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.


इसके बाद, साउथ अफ्रीका के लिए पिछली पारी में पांच विकेट लेने वाले केशव महाराज ने ख्वाजा को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कर टीम का दूसरा विकेट भी गिरा दिया.


बैंक्रॉफ्ट ने कप्ताव स्टीव स्मिथ (38) के साथ 37 रन जोड़े और टीम को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया, लेकिन महाराज ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश पर पानी फेरा.


महाराज ने बैंक्रॉफ्ट को भी क्विंटन के हाथों कैच आउट करा टीम का अहम विकेट गिरा दिया. बैंक्रॉफ्ट ने 83 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए.


स्मिथ के साथ शॉन मार्श (33) ने 38 रन जोड़े और टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर डीन एल्गर ने स्मिथ को बोल्ड किया. स्मिथ के आउट होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी बिखर गई. 156 के स्कोर पर शॉन भी मोर्न मोर्केल की गेंद पर अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए.


इसके बाद, टीम की पारी संभालने आए मिशेल मार्श (6), टिम पेन (14), मिशेल स्टार्क (7) और नाथन लॉयन (2) ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए.


हैजलवुड और कमिंस ने दिन का खेल समाप्त होने तक 10वें विकेट के लिए 4 रन जोड़े हैं.


इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए मोर्केल और महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए हैं, वहीं रबाडा को 2 सफलता मिली हैं. एल्गर ने एक विकेट लिया है.