SAvsENG: छोटी-छोटी पारियों से पहले दिन 300 के पार पहुंचा साउथ अफ्रीका
नॉटिंघम: हाशिम आमला, क्विंटन डिकाक औ फिलेंडर के अर्धशतकों की मदद से साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट खोकर 309 रन बना लिए हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम की शुरुआत खराब रही जब जेम्स एंडरसन ने डीन एल्गर :06: को बैकवर्ड प्वाइंट पर लियाम डासन के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 18 रन कर दिया.
हेइनो कुन(34) और आमला ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. स्टुअर्ट ब्राड ने कुन को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा.
इसके बाद कुन के रूप में लंच से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका लगा और टीम ने 66 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए. लेकिन लंच के बाद हाशिम आमला और डी कॉक के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी की मदद से चाय तक दोनों बल्लेबाज जमकर खेलते हुए टीम को 179 रनों तक ले गए.
चाय के समय आमला 65 जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज डिकाक 68 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन चाय से लौटने के साथ ही ये शानदार साझेदारी टूट गई और डी कॉक 68 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट होकर लौट गए.
चाय से लौटने के थोड़ी देर बाद ही आमला भी ब्रॉड की गेंद पर चमका खा गए और वापस पवेलियन चले गए. आमला ने 78 रन बनाए. इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल में डी कॉक और बवुमा भी चलते बने और मैच में इंग्लैंड ने दमदार वापसी कर ली. लेकिन अंत में फिलेंडर के साथ मिलकर क्रिस मोरिस ने दिन का खेल खत्म होने तक मोर्चा संभाले रखा और टीम को 6 विकेट के नुकसान पर ही 300 रनों के पार पहुंचाया.
दिन का खेल खत्म होने तक फिलेंडर 54 और क्रिस मोरिस 23 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.
इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने आमला, डी कॉक समेत कुन के 3 अहम विकेट चटकाए.
साउथ अफ्रीका के लिए आमला सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. इसके साथ ही आमला इस पारी के दौरान आठ हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले जाक कैलिस, ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
आमला ने तेज गेंदबाज मार्क वुड पर चौके के साथ 8000 टेस्ट रन पूरे किए.