SA vs IND 3rd TEST 2nd DAY - पहली पारी के आधार पर सात रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 49 रन बना लिए है. भारत की कुल बढ़त 42 रनों की हो गई है और उसके 9 विकेट अभी सुरक्षित हैं.
भारत ने दूसरी पारी में अपने सालमी जोड़ी में बदलाव करते हुए पार्थिव पटेल को मुरली विजय को जोड़ीदार बनाया. पार्थिव ने विकेट के पीछे लंबा समय बिताया था जिसका असर उनके बल्लेबाजी पर भी दिखा. फिलेंडर की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 15 गेंद पर16 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए. पार्थिव के आउट होने के बाद के एल राहुल(नाबाद 16) मैदान पर उतरे और दूसरे दिन विजय(नाबाद 13) के साथ नाबाद लौटे.
मैच में अभी तीन दिन का खेल शेष है ऐसे में भारतीय टीम तीसरे दिन सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करेगी और ज्यादा से ज्यादा स्कोर अपने खाते में जोड़ना चाहेगी.
साउथ अफ्रीका की पारी -
जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर समेट दी. भारत ने पहली पारी में 187 रन बनाए थे इस तरह मेजबान टीम को सात रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई.
भारत की तरह ही साउथ अफ्रीका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके. साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने सबसे अधिक 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. उनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने 35 रनों का पारी खेली. वहीं नाइटवॉचमैन कागिसो रबादा ने 30 रन बनाए.
बुमराह के पांट विकेट के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने तीन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक-एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
इससे पहले, मैच के पहले दिन भारतीय टीम 187 रनों पर ढेर हो गई थी. वांडर्स की तेज और उछाल भरी पिच पर अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और सिर्फ तीन बल्लेबाजों को ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचने दिया.
कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने बेहद धीमी लेकिन सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 179 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब आई जब भारत ने 13 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे.
अंत में भुवनेश्वर ने बहुमूल्य 30 रनों की पारी खेल भारत को 187 के कुल स्कोर तक पहुंचाया था.
साउथ अफ्रीका की तरफ से राबादा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्केल, और अंदिले फेहुलकवायो को दो-दो सफलताएं मिलीं.लुंगी एनगिडी को एक विकेट मिला.