नई दिल्ली: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखरी मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वांडर्स की पिच पर जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. इस मैदान पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.


हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम पहले दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम की यह पहली जीत भी है.


इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में भारतीय टीम ने 187 रन बनाए थे जिसके जबाव में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 194 रन बनाकर ऑलआउट होकर 7 रनों की मामूली बढ़त बना पाई थी.


दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 247 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 241 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रन बनाए. हाशिम अमला ने 52 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की. वार्नोन फिलेंडर ने 10 रन बनाए.


भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा को दो-दो सफलताएं मिलीं. भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.