नई दिल्ली/सेंचुरियन: 4-1 से सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम ने अंतिम वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. कप्तान कोहली ने आज टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को आराम देते हुए युवा शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.


26 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर कोई सीरीज़ जीती हो. अब विराट के सिपाहियों की नज़र सीरीज़ को 5-1 करने पर लगी है. दोनों टीमें आज सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर आमने-सामने हैं. इससे पहले इसी सीरीज में यह दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरे वनडे में भिड़ चुकी हैं. इस मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.


पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने 73 रनों से शानदार जीत के साथ सीरीज़ पर कब्ज़ा किया था. साथ ही वनडे में भी मेज़बान को पटखनी देकर रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है.


विराट कोहली के लिए इस मुकाबले को भी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा पिछले मैच में शतक के साथ फॉर्म में लौट आए हैं. जबकि शिखर धवन पहले ही इस सीरीज़ में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं.


इन दोनों के अलावा खुद कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी रन उगल रहा है.


सेंचुरियन में टक्कर देता रहा है भारत:
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ की आखिरी टक्कर आज सेंचुरियन में होने वाली है. विदेशी मैदान होने के बावजूद भारतीय टीम का इस मैदान पर रिज़ल्ट 50-50 का रहा है. टीम इंडिया ने यहां पर 12 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 जीते हैं, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है. 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.


मौजूदा सीरीज़ के दूसरे वनडे में ही भारतीय टीम ने यहां पर मेज़बान टीम को धूल भी चटाई है.


टीम:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.


दक्षिण अफ्रीका: एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, हेइनरिक क्लासेन ,अब्राहम डिविलियर्स, खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन, क्रिस मौरिस, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, मोर्ने मोर्कल.