SAvsIND: वेर्नोन फिलैंडर ने भारतीय टीम की तैयारी पर कसा तंज
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने भारत के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके बारे में पता शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद ही चलेगा कि भारत कितना तैयार है. साउथ अफ्रीका न्यूलैंड्स में भारत का स्वागत हरी भरी पिच से कर सकता है.
केपटाउन: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने भारत के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके बारे में पता शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद ही चलेगा कि भारत कितना तैयार है. साउथ अफ्रीका न्यूलैंड्स में भारत का स्वागत हरी भरी पिच से कर सकता है.
फिलैंडर ने मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ भारत ने अपने अधिकांश मैच अपनी धरती पर खेले हैं लिहाजा यह देखना रोचक होगा कि साउथ अफ्रीका में वे कैसे खेलते हैं. यहां स्थिति बिल्कुल अलग है. इसके लिये पहले टेस्ट का इंतजार करना होगा .’’
मेजबान टीम अपना पूरा तेज आक्रमण उतारेगी लेकिन अब देखना यह है कि टीम संयोजन क्या रहता है. फिलैंडर ने कहा कि टीम का चयन हालात को देखते हुए किया जायेगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ पिच को देखकर इस पर फैसला लिया जायेगा. विकेट पर हल्की घास है और यह हमारे अनुकूल लगता है तो हम चार तेज गेंदबाजों को भी उतार सकते हैं .’’ उन्होंने कहा ,‘‘
पिछले डेढ दो साल में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति भी कारगर रही है. जब सारे तेज गेंदबाज फिट हो और अच्छे फॉर्म में हो तो चयन की दुविधा अच्छी होती है .’’