नई दिल्ली: 6 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 205 रनों का लक्ष्य दिया है. वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ संघर्ष कर रही साउथ अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से नाकाम रहा. खाया जोंडो के अलावा कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. साउथ अफ्रीका के लिए जोंडो ने सबसे अधिक 54 रन बनाए.


जोंडो के अलावा कप्तान मार्करम ने 24 रन, हाशिम अमला ने 10 रन और एबी डिविलयर्स 30 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी केल्सन 22 रनों का योगदान दिया जबकि आखिर में आंदिले फेहुलकवायो 34 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया.


इससे पहले भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.


भारत की ओर से सबसे अधिक शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए. शार्दुल दौरे पर अपना पहला खेल रहे हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और जसप्रित बुमराह को 2-2 विकेट मिला जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए.


भारतीय टीम सीरीज में अबतक कुल 4 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. भारत साउथ अफ्रीका में पहली बार कोई सीरीज जीती है. आखिरी मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम 5-1 एक से इस अभियान का अंत करना चाहेगी.