SAvsIND: 1st T-20 Johannesburg, LIVE UPDATE


साउथ अफ्रीका की पारी:


तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


भारत के द्वारा दिए गए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 175 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रीजा हेंड्रिक्स ने 70 रनों की पारी खेली जबकि फरहान बेहरदीन ने 39 रन बनाए.


भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए. इसके साथ ही भुवी भारत की ओर से पहले तेज गेंदबाज बने जिन्होंने टी-20 में पांच विकेट लिया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला.


SA 175/9(20 ओवर)


ओवर  17.6- धोनी ने पेटरसन को रन आउट कर टीम को हैट-ट्रिक विकेट दिलाई. भुवनेश्वर के ओवर में चार विकेट गिरे. स्कोर 186 पर 8


ओवर  17.5- मोरिस के रूप में भुवनेश्वर कुमार ने अपना पांचवां विकेट लिया. स्कोर 158/7


ओवर 17.1- हेइनरिक क्लासेन को 16 रनों के स्कोर भुवनेश्वर कुमार ने किया चलता. स्कोर 158/6 


ओवर 17.1- विकेट - भुवनेश्वर की गेंद हेंडरिक्स धोनी के हाथों लपके गए. हेन्डरिक्स ने 50 गेंद पर 70 रनों की पारी खेली. स्कोर 154/5


WICKET: युजवेंद्र चहल ने तोड़ी फरहान बेहरदीन और रीजा हेंड्रिक्स की खतरनाक हो रही साझेदारी, बेहरदीन को 39 रन पर किया चलता.


# विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला अर्द्धशतक लगाया


# साउथ अफ्रीकी टीम ने पूरे किए 100 रन


WICKET: टीम इंडिया को मिली बड़ी कामयाबी, टी-20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर सस्ते में निपटे. मिलर को 9 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने धवन के हाथों कैच कराया. 


# साउथ अफ्रीकी टीम के 50 रन हुए पूरे


WICKET: भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंद पर कप्तान जेपी ड्युमिनी ने सुरेश रैना को कैच थमाया. ड्युमिनी सिर्फ 3 रन ही बना पाए. 


WICKET: भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता, 14 रन बनाकर खेल रहे जोन-जोन सम्ट्स ने शिखर धवन को कैच थमाया.


# पहले टी-20 मुकाबले में 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर बल्लेबाज. 


-------------------


भारत की पारी: 


तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब साउथ अफ्रीका को 204 रन बनाने होंगे. भारत की ओर सबसे अधिक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 72 रनों की पारी खेली जबकि मनीष पांडे ने नाबाद 29 रन बनाए.


इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 26 रन, रोहित शर्मा ने 21 रन और सुरेश रैना ने 15 रनों की पारी खेली जबकि धोनी ने 16 रन बनाकर आउट हुए वहीं हार्दिक पांड्या ने आखिर में 7 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया.


साउथ अफ्रीका की ओर से जूनियर डाला को सबसे अधिक दो विकेट मिले जबकि तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिश और अंदिले फेहुलकवायो को एक-एक विकेट मिला.


IND 203/5. (20 ओवर)


# 18.4 ओवर में भारतीय टीम के पूरे हुए 200 रन 


# क्रिज पर आते ही हार्दिक पांड्या ने क्रिस मॉरिश को जड़े लगातार दो चौके


WICKET: 11 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रिस मॉरिश की गेंद पर बोल्ड हुए धोनी. 


WICKET: 39 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए शिखर धवन


# टी-20 क्रिकेट में शिखर धवन ने पूरा किया चौथा अर्द्धशतक, धवन ने तेवरेज शम्सी को चौका जड़ कर 27 गेंदों में 50 रनों के आंकड़े को पार किया.


10 ओवर: 10 ओवर के बाद टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 21 और सुरेश रैना ने 15 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हुए लेकिन शिखर धवन ने एक छोर पर पारी संभाले रखा है. धवन ने 24 गेंदों में 44 रन बनाए हैं जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल है जबकि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान कोहली 20 गेंद पर 26 रन बना आउट हुए. 


# कोहली के आउट होने के बाद मनीष पांडे क्रिज पर नए बल्लेबाज आए हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर मनीष पांडे को पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.


WICKET: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान कोहली 26 रन बनाकर तवरेज शम्सी की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू IND 108/3


# पावर प्ले के आखिरी ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 18 रन, भारत का स्कोर 


# भारतीय टीम ने 50 रन किए पूरे.


# दो सफलता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. क्रिस मॉरिश कर रहे हैं पांचवे ओवर की शुरुआत.


# दो झटके के बाद कप्तान कोहली क्रिज पर आए नए बल्लेबाज, बल्लेबाजी क्रम में किया है बदलाव


WICKET: 7 गेंदों में तेज तर्रार 15 रन बनाकर आउट हुए सुरेश रैना IND 49/2


# नए बल्लेबाज के रुप में क्रिज पर आए सुरेश रैना. एक साल बाद टीम में हुई है वापसी


 WICKET: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 21 रन बनाकर हुए आउट IND 23/1.


# शिखर धवन और रोहित शर्मा कर रहे हैं पारी की शुरुआत 


---------------------------------------------


TOSS REPORT: तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम टी-20 में भी अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी.


भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर रही है जबकि सुरेश रैना को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.  


Match Preview: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5-1 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स के मैदान पर खेला जा रहा है.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए अबतक 8 मैचों में से भारत ने 6 में जीत दर्ज की है जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 2 जीत नसीब हुई है. 


ऑलराउंडर खेल के दम पर वनडे सीरीज में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली कोहली की टीम टी-20 सीरीज में अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी.


धोनी और रैना पर होगी नजर


लंबे समय बाद टी-20 में वापसी करने वाले सुरेश रैना पर सबकी नजर होगी. रैना के आने से टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी. वह टीम के प्रदर्शन में अहम रोल निभा सकते हैं.


उनके अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या खेल के छोटे प्रारूप में टीम को मजबूती देंगे. कोहली के ऊपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. वह बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और वनडे सीरीज में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. 


गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी टी-20 में भी मेजबान टीम के लिए परेशानी बन सकती है.


आंकड़े बदलने मैदान पर उतरेगी साउथ अफ्रीका


वहीं मेजबान टीम जेपी ड्यूमिनी की कप्तानी में उतरेगी. टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण वनडे के अलावा टी-20 सीरीज से भी बाहर हैं जबकि टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलयर्स पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं.


साउथ अफ्रीकी टीम टी-20 में भारत के खिलाफ अपने आंकड़े को बदलना चाहेगी जबकि वनडे सीरीज में अपनी कमजोरियों को दूर मैदान पर उतरना चाहेगी. 


साउथ अफ्रीका के लिए जूनियर डाला और हेइनरिक क्लासेन के लिए टी-20 में डेब्यू कर रहे हैं.


मेजबान टीम टी-20 में वो अलग साबित हो सकती है क्योंकि उसके पास खेल के छोटे प्रारुप के विशेषज्ञ हैं. टीम के पास डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के रूप में टी-20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं.


टीम:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट.


साउथ अफ्रीका : जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पेटरसन, अंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जोन-जोन सम्ट्स.