SAvsIND: आखिरी वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 5-1 से अपने नाम कर लिया है. आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात दी. 205 रनों के मिले लक्ष्य को भारतीय टीम ने 32.1 ओवर में ही पूरा कर लिया.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 5-1 से अपने नाम कर लिया है. आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात दी. 205 रनों के मिले लक्ष्य को भारतीय टीम ने 32.1 ओवर में ही पूरा कर लिया.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम किया.
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल है. विराट ने इस सीरीज में तीन शतक और एक अर्द्धशतक लगाया. विराट के अलावा अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 34 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 15 और शिखर धवन ने 18 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से सबसे अधिक शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और जसप्रित बुमराह को 2-2 विकेट मिला जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ संघर्ष कर रही साउथ अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से नाकाम रहा. खाया जोंडो के अलावा कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. साउथ अफ्रीका के लिए जोंडो ने सबसे अधिक 54 रन बनाए.
जोंडो के अलावा कप्तान मार्करम ने 24 रन, हाशिम अमला ने 10 रन और एबी डिविलयर्स 30 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी केल्सन 22 रनों का योगदान दिया जबकि आखिर में आंदिले फेहुलकवायो 34 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया.
टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.