SAvsIND: शतकीय पारी के साथ वनडे क्रिकेट में कोहली ने रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाए थे.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाए थे.
इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 9500 रन भी पूरे कर लिए. 6 वनडे मैचों की सीरीज में कोहली ने तीन शतक और एक अर्द्धशतक लगाया है.
भारतीय टीम सीरीज में अबतक कुल 4 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है. भारत साउथ अफ्रीका में पहली बार कोई सीरीज जीती है. आखिरी मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम 5-1 एक से इस अभियान का अंत करना चाहेगी.
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पूरे सीरीज में संघर्ष कर रही अफ्रीकी टीम ने भारत को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया. खाया जोंडो के अलावा कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके. साउथ अफ्रीका के लिए जोंडो ने सबसे अधिक 54 रन बनाए.
भारत की ओर से सबसे अधिक शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए. शार्दुल दौरे पर अपना पहला खेल रहे हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और जसप्रित बुमराह को 2-2 विकेट मिला जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए.