ऑकलैंड: हाशिम अमला (62) के तेज अर्धशतक और कप्तान फाफ दू प्लेसिस (36) तथा ज्यां पॉल ड्यूमिनी (29) की सुलझी हुई पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इडेन पार्क मैदान पर शुक्रवार को जारी टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 



 



दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि खराब शुरुआत की. उसने 15 रन के कुल योग पर ही क्विंटन डी कॉक (0) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद अमला और कप्तान ने टीम को सम्भालते हुए उसे अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया.



 



दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 185 रन बनाए. प्लेसिस का विकेट 102 रन पर गिरा. प्लेसिस ने 25 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए. अमला का विकेट 123 रन पर गिरा. अमला ने 43 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया.



 



अब्राहम डिविलियर्स ने 26 रनों का योगदान दिया. डिविलियर्स ने 17 गेंदों पर तीन चौके और एक चौका लगाया. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट और कोलिन ग्रेंडहोम ने दो-दो विकेट लिए.