बीते दिन ही आईसीसी के द्वारा पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद को चार अंतराष्ट्रीय मैचों से बैन करने का फैसल सुनाया गया था. इसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने शोएब मलिक को टीम की कमान सौंपी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली.


इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मैच कैपटाउन में 30 जनवरी को खेला जाएगा.


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस मैच में मेजबान टीम के लिए हाशिम अमला (59) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (57) ने सबसे अधिक रन बनाए.


हाशिम और प्लेसिस के अर्धशतकों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की पारी 164 रनों पर समाप्त हो गई. टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.


दक्षिण अफ्रीका को 164 रनों के स्कोर पर समेटने में पाकिस्तान के लिए उस्मान शेनवारी की गेंदबाजी ने सबसे अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सबसे अधिक चार विकेट लिए. इसके अलावा, शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने दो-दो विकेट हासिल किए. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को एक-एक सफलता मिली.


मेजबान टीम की ओर से मिले 165 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी. उसने इमाम उल हक (71) के अर्धशतक के दम पर इस लक्ष्य को केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर आठ विकेट से जीत अपने नाम की.


इस पारी में पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 44 और बाबर आजम ने 41 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर नाबाद रहे.


दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर और एंडिले फेलुक्वायो ने एक-एक सफलता हासिल की.