6 हफ्ते पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाला पहला देश बना. इसके बाद आज श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका में कुछ ऐसा ही इतिहास रच दिया है. श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर मैच और सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया है. इसके साथ ही वो दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है. 


आज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस और ओशाडा फर्नांडो के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी से इस मैच को जीत लिया.


दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन उनकी पूरी टीम विस्वा फर्नांडो(3/62) और कसुन रजिथा(3/67) की गेंदबाज़ी में फंस गई और सिर्फ 222 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.


लेकिन मेज़बान टीम के 222 रनों के जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका भी अपनी पहली पारी में बुरी तरह से फेल हो गई. कगीसो रबाडा(4/38) और ओलिवर(3/61) की घातक गेंदबाज़ी से श्रीलंकाई टीम 37.4 ओवरों में 154 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.


दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास यहां से मुकाबले को जीत सीरीज़ को बराबरी पर खत्म करने का सुनहरा मौका था. उन्हें पहली पारी के आधार पर कुल 68 रनों की अहम बढ़त मिली. लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीकी की मजबूत बैटिंग लाइनअप बिखर गई. सुरंगा लकमल(4/39), धनंजया डिसिल्वा(3/36) और रजिथा(2/20) की गेंदों के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम कुल 128 रन बनाकर सिमट गई.


अब श्रीलंकाई टीम के सामने इतिहास रचने का सुनहरा मौका था. उन्होंने टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जबाव में श्रीलंकाई टीम ने मैच की चौथी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया.


श्रीलंकाई टीम के ओपनर करुणारत्ने ने 19, जबकि थिरमाने ने महज़ 10 रन बनाए. महज़ 34 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस(83 रन) और ओशाडा फर्नांडो(68 रन) की नाबाद 163 रनों की साझेदारी से श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य को 8 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.


इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 26 सालों में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की है. इस जीत के साथ ही वो दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराने वाला पहला एशियाई देश भी बन गया है.