राजकोट: सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां के मैदान पर होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए आमंत्रित किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खांडेरी स्थित एससीए स्टेडियम में नौ से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
एससीए के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने कहा, ‘‘एसीए अगले महीने पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा और यह इस क्षेत्र के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिये गर्व का विषय है. एससीए और उसकी संचालन परिषद ने पहले टेस्ट मैच के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. ’’
इस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह एससीए के लिए गौरव की बात है कि मोदीजी ने 19 जून 2006 को जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब स्टेडियम का शिलान्यास किया था. उन्होंने पांच जनवरी 2013 को इसका उदघाटन भी किया था. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब मोदीजी प्रधानमंत्री बन गए हैं और उनकी उपस्थिति एससीए में हम सभी के लिए प्रेरणादायी होगी. ’’ उन्होंने इसके साथ ही बताया कि राज्य संघ प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टि का इंतजार कर रहा है. एससीए ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र के पूर्व खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया है.
शाह ने कहा, ‘‘पूर्व क्रिकेटरों जैसे सलीम दुर्रानी, दिलीप दोषी, करसन घावरी, यजुवेंद्र सिंह और अजय जडेजा को भी मैच के लिए आमंत्रित किया गया है. ’’