India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया, जबकि पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई थी. फिर भी भारतीय टीम ने मैच आसानी से जीत लिया. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में तनाव है. अब एडिलेड टेस्ट से पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इस पर बात की है.
एलेक्स कैरी ने कहा कि उनकी टीम एकजुट है और उन्हें विश्वास है कि 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में उनके बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय आक्रमण का सामना करने के लिए बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.
एलेक्स कैरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, वह (बुमराह) निश्चित तौर पर शानदार गेंदबाज हैं. वह पिछले कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हमारे बल्लेबाज भी विश्वस्तरीय हैं और हमेशा समाधान निकालने के तरीके ढूंढते हैं. हमने उसकी गेंदबाजी का आकलन किया है. उम्मीद है कि हम उसके पहले दूसरे स्पेल का सामना करने में सफल रहेंगे. हमने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखा था कि किस तरह से ट्रेविस हेड ने जवाबी हमला किया था.
कैरी ने आगे कहा, हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है. हम केवल बुमराह ही नहीं, उनके अन्य गेंदबाजों का सामना करने के लिए तरीका ढूंढ लेंगे. भारत पहले टेस्ट मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का असंभव लक्ष्य मिलने के बाद जोश हेज़लवुड ने मीडिया को अपने बल्लेबाजों से यह पूछने के लिए कहा था कि उन्होंने दूसरी पारी के लिए क्या रणनीति बनाई है. इसके बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच दरार की अफवाहें फैल गईं. हालांकि, कैरी ने इस तरह की अफवाहों को खारिज कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में किसी तरह का तनाव है.