T20 World Cup 2024 England Super 8: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंग्लैंड ने पिछले मैच में नामीबिया को हराया था. इसके बाद उसकी उम्मीद ऑस्ट्रेलिया की जीत पर टिकी थी. ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को आखिरी ओवर में हराया.


इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप बी में है. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है. अब इंग्लैंड ने भी क्वालीफाई कर लिया है. इंग्लैंड ने 4 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. एक मैच रद्द हो गया था. लिहाजा उसके पास 5 पॉइंट्स हैं. इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.611 है. वहीं स्कॉटलैंड ने भी 4 मैच खेले और 2 जीते. उसका भी एक मैच रद्द हुआ. लेकिन स्कॉटलैंड का नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर नहीं है. इस वजह से उसे बाहर होना पड़ा.


ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को चटाई धूल -


स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए. टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 34 गेंदों में 60 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड ने मैच विनिंग पारी खेली. हेड ने 49 गेंदों में 68 रन बनाए. स्टोइनिस ने 29 गेंदों में 59 रन बनाए. टिम डेविड 24 रन बनाकर नाबाद रहे.


इंग्लैंड का ऐसा रहा टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन -


इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था. यह मैच रद्द हो गया था. इसके बाद उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को इस मैच में 36 रनों से हरा दिया था. इंग्लैंड ने तीसरा मैच ओमान के खिलाफ खेला. उसने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद इंग्लैंड ने नामीबिया के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज की. उसने नामीबिया को डकवर्थ लुइस नियम से 41 रनों से हराया था.


यह भी पढ़ें : Team India Super 8: टीम इंडिया का सुपर 8 के लिए तय हो गया शेड्यूल, देखें कब-किससे होगा मैच