Most runs in an innings in ODIs: वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी. तब से लेकर आज तक कुल 12 बार इस फॉर्मेट में दोहरे शतक लगे हैं. हैरानी की बात यह है कि इसमें से तीन बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डबल सेंचुरी बनाई है. वहीं वनडे में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.
1- रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनान का रिकॉर्ड भी दर्ज है. रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
2- मार्टिन गप्टिल- न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर मार्टिन गप्टिल भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. गप्टिल ने 2015 वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी.
3- वीरेंद्र सहवाग- भारत के सबसे विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में यह कारनामा किया था. सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली थी.
4- क्रिस गेल- 2015 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर क्रिस गेल ने 215 रनों की पारी खेली थी. यह पहला मौका था जब किसी गैर भारतीय ने वनडे में दोहरा शतक लगाया था.
5- फखर जमान- पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. जमान ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था. फखर के अलावा किसी भी पाकिस्तानी ने वनडे में दोहरा शतक नहीं लगाया है.
6- पथुम निसांका- श्रीलंका के पथुम निसांका ने इसी साल यानी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 210 रनों की पारी खेली. वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के इकलौते बल्लेबाज हैं.
7- ईशान किशन- युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. ईशान ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेली थी.
8- रोहित शर्मा- 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा के बल्ले से दोहरा शतक निकला था. तब हिटमैन ने 209 रनों की पारी खेली थी.
9- रोहित शर्मा- 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित के बल्ले से फिर दोहरा शतक निकला. इस बार रोहित ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली.
10- शुभमन गिल- भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने पिछले साल 2023 में दोहरा शतक जड़ा था. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी.
11- ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे में जब दोहरा शतक लगाया तो हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, मैक्सवेल ने दूसरी पारी में डबल सेंचुरी लगाई. अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 विश्व कप में मैक्सवेल के बल्ले से 201 रनों की मैच विनिंग पारी निकली थी.
12- सचिन तेंदुलकर- 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. वह वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.