IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में मिलेगी धाकड़ तेज गेंदबाज को जगह, 7 मैचों में ही उड़ा चुका है बल्लेबाजों के होश
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से डब्लूटीसी फाइनल खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने अहम मैच के लिए प्लेइंग 11 से पर्दा हटा दिया है.
IND Vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेले जाने वाला है. 7 जून से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की ओर से बड़ा एलान किया गया है. कमिंस ने मैच से एक दिन पहले ही कंफर्म कर दिया है कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. इसके साथ ही यह भी लगभग साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से कौन से 11 खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे.
फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल उस वक्त बढ़ गई थी जब जोश हेजलवुड चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए. हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड का विकल्प तलाश लिया है. हेजलवुड के स्थान पर शानदार फॉर्म में चल रहे बोलैंड को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. इसके अलावा कमिंस के साथ स्टार्क का खेलना तय है. ऑस्ट्रेलिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरेगी.
कमिंस ने मैच से पहले बोलैंड की जमकर तारीफ की है. कमिंस ने कहा, ''हमारे तीनों ही तेज गेंदबाज थोड़े अलग तरह से गेंदबाजी करते हैं. स्कॉट सिम बॉलर हैं और वह अच्छी लैंथ ऑफर करते हैं. हेजलवुड का गेंदबाजी करने का स्टाइल अलग है.. स्टार्क लेफ्ट हेंड से गेंदबाजी करते हैं वो पूरी तरह से अलग हो जाते हैं. हमारे पास काफी अच्छी विकल्प मौजूद हैं.''
मजबूत है ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
बोलैंड इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले हैं. इससे पहले बोलैंड ने 7 टेस्ट खेलते हुए 13 के शानदार औसत से 28 विकेट हासिल किए हैं. कमिंस ने कहा, ''स्कॉट का गेम प्लान सिंपल रहता है. आप पूरे दिन अच्छे एरिया में गेंदबाजी करते हैं तो बॉल अपने आप आपके लिए कमाल करती है. हमारे पास ग्रीन और लॉयन का भी विकल्प है. ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक काफी अच्छा है.''
बता दें कि यह साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया वार्नर और खवाजा को ओपनिंग का जिम्मा देगी. स्मिथ, लाबुशेन और हेड के कंधों पर मिडिल ऑर्डर का भार रहेगा. लोअर मिडिल ऑर्डर का जिम्मा ग्रीन और कैरी संभालेंगे. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के पास कमिंस, स्टार्क, बोलैंड और लॉयन का विकल्प होगा.