Calum MacLeod Retirement: स्कॉटलैंड के दिग्गज बल्लेबाज कैलम मैकलियोड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 2007 में अपना डेब्यू करने वाले मैकलियोड ने स्कॉटलैंड के लिए 229 मुकाबले खेले हैं. संन्यास लेने के बाद उन्होंने बताया है कि 1999 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कॉटलैंड का मुकाबला देखने के बाद उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली थी. उन्होंने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लिया था.


मैकलियोड ने संन्यास लेने के बाद कहा, “इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेना कठिन है क्योंकि हम जिस सफलता को हासिल करने के लिए आए थे वह हासिल नहीं कर पाए. मैं इस टीम को इस उम्मीद पर छोड़ रहा हूं कि सही मौकों और समर्थन मिलने पर यह टीम काफी आगे जाएगी और काफी लोगों को प्रेरित करेगी. मैं अपने देश के लिए 229 बार खेलने का मौका मिलने पर काफी गर्व महसूस करता हूं. मुझे लगता है कि मैंने जब खेलना शुरू किया था तब से अब टीम काफी अच्छी स्थिति में हैं.”


इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी मैकलियोड ने यादगार पारी


पांच वर्ल्ड कप खेलने वाले मैकलियॉड ने 2018 में अपने करियर की बेस्ट पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने 371 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने रोमांचक मुकाबला चार रन से अपनी टीम को जिताया था. 33 साल के मैकलियॉड ने 87 वनडे मैचों में 3024 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1239 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे राशिद खान, हेड कोच ने एटीट्यूड की जमकर की तारीफ


Kohli Birthday: विराट ने अपनी फेवरिट मिठाई से लेकर हाइट और वजन तक के सवालों के दिए जवाब, पढ़ें रोचक इंटरव्यू