SCO vs WI 2022: रविवार को T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हुआ. पहले मैच में साल 2014 T20 वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका के सामने नामीबिया की टीम थी, लेकिन इस मैच में बड़ा उलटफेर हुआ. दरअसल, पहले मैच में नामीबिया ने एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने 2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया. स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस तरह T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले 2 दिन में 2 बड़े उलटफेर हो चुके हैं.


नामीबिया से हारी एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका


T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मैच में यूएई के सामने नीदरलैंड की टीम थी. इस मैच में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हराया. बहरहाल, T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच की बात करें तो नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 164 रनों की दरकार थी, लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में महज 108 रनों पर सिमट गई. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए. यूएई के 111 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.


स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर किया बड़ा उलटफेर


T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे दिन तीसरे मैच में आज 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के सामने स्कॉटलैंड थी, लेकिन इस मैच में बड़ा उलटफेर हुआ. दरअसल, इस मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में महज 118 रनों पर सिमट गई. इस तरह स्कॉटलैंड ने 42 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंशी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जार्ज मुंशी ने 53 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी.


ये भी पढ़ें-


Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली ने पकड़ा चौंका देने वाला कैच, देखें वीडियो


T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी के मुरीद हुए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- एक ही ओवर में कर दिया कमाल