T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज
Scotland beat West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है.
WI vs SCO: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां स्कॉटलैंड (Scotland) ने दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) को हरा दिया है. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए, जवाब में विंडीज टीम महज 118 रन पर ऑलआउट हो गई. स्कॉटलैंड की टीम इस मुकाबले में पूरे वक्त हावी रही. हालत यह थी कि वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड को ज़रा भी टक्कर नहीं दे पाई.
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. स्कॉटलैंड के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 55 रन जोड़े. इस स्कोर पर माइकल जोन्स (20) का विकेट गिरा. सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे एक छोर पर टिके रहे और 53 गेंद पर 66 रन की नाबाद पारी खेली. दूसरे छोर से बल्लेबाजों ने तेज-तर्रार पारी खेलने के चक्कर में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. मैथ्यू क्रॉस (3), कप्तान रिची (16), कालूम मैकलियॉड (23) और माइकल लीस्क (4) छोटी-छोटी पारियां खेल चलते बने. क्रिस ग्रीव्स 11 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. यहां विंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को 2-2 विकेट मिले. ओडिन स्मिथ ने भी एक विकेट चटकाया.
20 ओवर भी नहीं खेल पाई विंडीज टीम
वेस्टइंडीज की शुरुआत औसत रही. काइल मेयर्स 13 गेंद पर 20 रन और इविन लुईस 13 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इस समय तक विंडीज का स्कोर 5.5 ओवर में 53/2 रन था. यहां से विकटों की झड़ी सी लग गई. ब्रेंडन किंग 17 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद जेसन होल्डर (38) को छोड़कर कोई भी विंडीज बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका.
कप्तान निकोलस पूरन (5), शामरा ब्रुक्स (4), रोवमेन पॉवेल (5), अकील होसैन (1), अलजारी जोसेफ (0), ओडिन स्मिथ (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 18.3 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई. स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट ने 3 और ब्रेड व्हील और माइकल लीस्क ने 2-2 विकेट लिए. जोश डेवी और सैफयान शरीफ को 1-1 विकेट मिले. स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे को उनके लाजवाब अर्धशतक के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया.
View this post on Instagram
श्रीलंका भी हो चुका है उलटफेर का शिकार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ओपनिंग मैच में ही बड़ा उलटफेर हुआ था. 16 अक्टूबर को हुए फर्स्ट राउंड के पहले मुकाबले में नामीबिया ने श्रीलंका धूल चटा दी थी. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 108 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट