Coronavirus: कोरोना वायरस की चपेट में पाकिस्तानी मूल के स्कॉटिश क्रिकेट माजिद हक आ गए हैं. 37 साल के माजिद हक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि राहत की बात है कि वह इससे उभर रहे हैं. शुक्रवार देर रात यह बात सामने आई है.


हक ने 2006 से 2015 के बीच स्कॉटलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम का प्रतिनिधितत्व किया है. इस दौरान माजिद हक ने 54 वनडे मैच और 24 ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले खेले हैं. ऑफ स्पिनर माजिद हक ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था.

माजिद हक ने कोरोना वायरस टेस्ट के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि खुद की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद में घर वापस आ गया हूं. मुश्किल वक्त में जिन्होंने भी मुझे जल्द ठीक होने के मैसेज भेजे हैं उन सभी का शुक्रिया. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही मैं पूरी तरह से फिट हो जाउंगा.''



स्कॉटलैंड में गुरुवार तक 266 कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. वहीं यूनाइटेड किंगडम में अब तक 3200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

पिछले साल टूटा माजिद का रिकॉर्ड

माजिद हक ने 54 वनडे खेलते हुए 60 विकेट लिए हैं. पिछले साल तक माजिद स्कॉटलैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. लेकिन 2019 में तेज गेंदबाज सेफयान शरीफ ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद माजिद हक अब भी घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं.

उमर अकमल की मुश्किलें बढ़ीं, इसलिए लग सकता है लाइफ टाइम बैन