World Record: इस गेंदबाज़ ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'! कगिसो रबाडा को पछाड़ इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया नाम
Charlie Cassel: स्कॉटलैंड ने चार्ली कैसल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को पछाड़ दिया.
Charlie Cassel World Record: क्रिकेट के इतिहास में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. अक्सर बल्लेबाज़ी में वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार गेंदबाज़ी में ऐतिहासिक कारनामा हुआ. यह रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ चार्ली कैसल ने बनाया. चार्ली ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्कॉटलैंड के चार्ली ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ओमान के खिलाफ वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में बनाया.
दरअसल चार्ली कैसल ने करियर के पहले यानी डेब्यू वनडे मुकाबले में सबसे ज़्यादा विकेट लेते हुए बेस्ट स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड कायम कर दिया. उन्होंने कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया. चार्ली ने ओमान के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 21 रन खर्च कर 7 विकेट अपने नाम किए. पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के नाम पर दर्ज था. रबाडा ने वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.
वनडे डेब्यू में बेस्ट बॉलिंग फिगर
चार्ली कैसल (स्कॉटलैंड)- 7/21
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)- 6/16
फिदेल एडवर्ड्स (वेस्टइंडीज़)- 6/22
चार्ली कैसल ने ओमान को किया धवस्त
मुकाबले में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की टीम चार्ली कैसल के आगे टिक नहीं सकी. पहले बैटिंग करते हुए ओमान 21.4 ओवर में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ प्रतीक आठवले ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. ओमान के सिर्फ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इस दौरान चार्ली कैसल ने 7 विकेट अपने नाम किए. बाकी ब्रैडली करी, ब्रैंडन मैकमुलेन, गेविन मेन को 1-1 सफलता मिली.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने 17.2 ओवर में 95/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए. स्कॉटलैंड की पारी के दौरान ओमान के लिए फैयाज बट और बिलाल खान ने 1-1 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें...
IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए पेश करेगी चुनौती