नॉन टेस्ट प्लेइंग कंट्री स्कॉटलैंड ने विश्व की नंबर वन वनडे टीम इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 विकेट खोकर रिकॉर्ड 371 रन बनाए, किसी भी नॉन प्लेइंग टीम की तरफ से ये सबसे बड़ा स्कोर था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 365 रन ही बना सकी.
रोमांच और उतार-चढाव से भरे इस मुकाबले को स्कॉटलैंड की ओर मोड़ा गेंदबाज सैफयान शरीफ ने, जो कि इंग्लैंड की पारी का 49वां ओवर लेकर आए थे. इंग्लैंड को दो ओवर में 11 रन बनाने थे और उनके दो विकेट बचे हुए थे. लेकिन ओवर की पहली ही गेंद पर आदिल राशिद रन आउट हो गए. अगली तीन गेंद पर तीन रन बने लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मार्क वुड को LBW कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टॉ ने 59 गेंद में 105 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन उनके अलावा सिर्फ एलेक्स हेल्स ही अर्द्धशतक(52) लगा पाए. विशाल और रिकॉर्ड लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने शुरुआत काफी तेज की. बेयरस्टो अलग ही रंग में दिख रहे थे और जेसन रॉय(34) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में ही 129 रन जोड़ लिए. लेकिन इसके बाद नियमति अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टेस्ट कप्तान जोए रूट सिर्फ 29 रन बना सके तो कप्तान इयान मोर्गन के बल्ले से 20 रन ही आए. इंग्लैंड हार की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन तभी मोईन अली(46) और लियाम प्लकेंट(नाबाद 47) ने मोर्चा संभाल लिया. ऐसा लग रहा था कि दोनों टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटेंगे लेकिन 46वें ओवर में अली आउट के आउट होने के साथ इंग्लैंड की उम्मीदें भी पवेलियन लौट गई.
एडिनबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को उनके ही घर में पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दे दिया. मोर्गन का ये फैसला गलत साबित हुआ और स्कॉटलैंड ने पांच विकेट खोकर 371 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर दिया. स्कॉटलैंड के लिए कैलम मैकलियोड ने नाबाद 140 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. 29 साल के मैकलियोड ने महज 70 गेंद में अपना शतक बना लिया था जो उनका इस स्तर पर सातवां शतक है और नॉन टेस्ट प्लेइंग नेशन में सबसे आगे हैं, इतना ही नहीं टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ यह उनका पहला शतक है. यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्कॉटलैंड खिलाड़ी का पहला शतक है. मैकलियोड ने कुल 94 गेंद का सामना किया जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
देखें मैच का वीडियो -