स्काटलैंड और नीदरलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में इस फॉर्मेट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना. स्कॉटलैंड के लिए यह रिकॉर्ड साझेदारी जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर बीच हुई. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई.


टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतउल्ला जजाई और उस्मान गनी के नाम है. टी-20 में इन दोनों के बीच इसी साल फरवरी में आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी.


वहीं ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और डार्सी शॉट के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2018 में 223 रनों की साझेदारी हुई थी. टी-20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.


जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर के इस दमदार पारी की बदौलत ही नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले को स्कॉटलैंड 58 रनों से जीता.


स्कॉटलैंड के लिए मुन्से ने नाबाद 127 रन की पारी खेली जबकि कोएटजर ने 89 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 200 रन की साझेदारी की. रिची बेरिंगटन ने 22 रन बनाए जिससे टीम डबलिन में तीन विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही.


मुन्से ने 56 गेंदों की अपनी पारी में 14 छक्के और पांच चौके मारे. मुन्से 41 गेंद में शतक पूरा किया. इससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे कम गेंदों में शतक पूरा किया है और तीनों ने ही 35 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. कोएटजर ने 50 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और 11 चौके जड़े.


मुन्से ने अपनी इस पारी के दौरान एक ओवर में 32 रन भी जुटाए. एक ओवर में उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के युवराज सिंह ने बनाए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्कों से 36 रन जुटाए थे.


इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम कप्तान पीटर सीलार की नाबाद 96 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी.


स्कॉटलैंड की ओर से एलेस्डेयर इवांस ने 19 जबकि एड्रियन नील ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.