Scott Styris Shubman Gill Team India: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज के लिए भारत ने शुभमन गिल को टीम में शामिल किया है. उन्होंने शुरुआती दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. शुभमन ने पहले मैच में 64 और दूसरे मैच में 43 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने शुभमन की तारीफ की है. उनका मानना है कि शुभमन आने वाले टाइम में बेस्ट टॉप ऑर्डर बैट्समैन होंगे.
हिन्दुस्तान टाइम्स पर छपी एक खबर के मुताबिक स्कॉट स्टाइरिस ने कहा, ''जब वे भारत के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं तो मुझे उम्मीद रहती है कि एवरेज काफी ऊपर जाएगा, क्यों कि वे क्लासी प्लेयर हैं. मेरे साथ कुछ ही और लोग होंगे जो शुभमन के बड़े फैन होंगे. मुझे लगता है कि उनके पास क्रिकेट की अच्छी स्किल्स हैं और वे आने वाले टाइम में वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर होंगे.''
शुभमन ने जनवरी 2019 में वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अब तक महज 5 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 156 रन बनाए हैं. शुभमन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 43 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि धवन महज 13 रन बनाकर चलते बने थे. इस मैच को लेकर स्टाइरिस ने कहा, ''अगर आप इस मैच में धवन के स्ट्राइक रेट को देखेंगे तो यह ज्यादा अच्छा नहीं रहा.''
यह भी पढ़ें : Pakistan के पूर्व खिलाड़ी ने की अर्शदीप की जमकर तारीफ, T20 World Cup के लिए बताया अच्छा विकल्प