आईपीएल के दौरान मैच फिक्स करने के मामले में एस श्रीसंत पर लाइफ बैन लगा दिया गया था. लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अब ये बैन हटा दिया है. इस दौरान श्रीसंत ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो धोनी की आईपीएल टीम यानी की चेन्नई सुपर किंग्स से नफरत करते हैं. श्रीसंत का आईपीएल करियर काफी विवादों भरा रहा था इसमें हरभजन सिंह का 'थप्पड़' मामला था तो वहीं राजस्थान के आईपीएल कोच पैडी अपटन के साथ विवाद. इसके तुरंत बाद उनपर फिक्सिंग चार्जेस लगे जिसके बाद उनपर लाइफ बैन लगा दिया गया.
अपटन ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा था कि श्रीसंत ने उन्हें एक मैच के दौरान गाली दी थी. ऐसा तब हुआ था जब श्रीसंत को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपटन ने खेलने से मना कर दिया गया था. श्रीसंत इसलिए ये मैच खेलना चाहते थे क्योंकि वो सीएसके फ्रैंचाइसी के खिलाफ अपनी भड़ास निकालना चाहते थे.
इसपर श्रीसंत ने कहा कि, '' अपटन अपने बच्चों की कसम खाकर कहें कि क्या कभी उन्हें मैंने गाली दी? मैं लेजेंड राहुल द्रविड़ से भी पूछना चाहता हूं जिनकी मैं काफी इज्जत करता हूं कि क्या कभी मेरी उनसे लड़ाई हुई थी? ऐसे में अपटन ने मेरे बारे में अपनी किताब में ऐसा कैसे लिख दिया.''
श्रीसंत ने अपटन को लेकर कहा कि वो चेन्नई को हराना चाहते थे इसलिए वो उस टीम के खिलाफ मैच खेलना चाहते थे. लेकिन उनके बार बार कहने पर भी अपटन ने उन्हें खेलने नहीं दिया. सबको पता है कि मैं चेन्नई से कितना नफरत करता हूं. लोग कहेंगे कि धोनी और श्रीनिवासन की वजह से ऐसा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मुझे पीला रंग ही पसंद नहीं है. इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया से भी नफरत करता था. उन्होंने आगे कहा कि वो अक्सर चेन्नई के साथ अच्छा करते थे इसलिए वो उस टीम के खिलाफ खेलन चाहते थे.
धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से नफरत करते हैं एस श्रीसंत, बताया ये कारण
ABP News Bureau
Updated at:
30 Sep 2019 05:11 PM (IST)
अपटन ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा था कि श्रीसंत ने उन्हें एक मैच के दौरान गाली दी थी. ऐसा तब हुआ था जब श्रीसंत को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपटन ने खेलने से मना कर दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -