T20 World Cup से पहले इस दिग्गज ने लिया संन्यास, जो कोहली-रोहित-गेल भी नहीं सके, किया है वो कारनामा
Sean Williams: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीन विलियम्स का रिटायरमेंट जिम्बाब्वे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है
Sean Williams Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. अब इस हार के बाद सीन विलियम्स का रिटायरमेंट जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीन विलियम्स वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.
इस मामले में रोहित-कोहली, गेल और धोनी जैसे दिग्गजों से आगे हैं सीन विलियम्स
लेकिन क्या आप जानते हैं सीन विलियम्स के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसकी रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी और क्रिस गेल जैसे दिग्गज नहीं कर सके. दरअसल, सीन विलियम्स दूसरे सबसे लंबे वक्त तक इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल टी20 करियर 17 साल 166 दिनों तक चला. सीन विलियम्स से ज्यादा वक्त तक महज शाकिब अल हसन इंटरनेशनल टी20 खेल सके हैं. हालांकि, रोहित शर्मा और महमूदुल्लाह का 17वां साल चल रहा है, जबकि विराट कोहली का 14वां साल है. लिहाजा, इन खिलाड़ियों के पास सीन विलियम्स को पीछे छोड़ने का मौका है, लेकिन इस वक्त वह टॉप पर काबिज हैं.
ऐसा रहा सीन विलियम्स का इंटरनेशनल टी20 करियर
सीन विलियम्स के इंटरनेशनल टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 81 मैचों में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें इस खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज 126.38 की स्ट्राइक रेट से 1691 रन बनाए. इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 मैचों में सीन विलियम्स के नाम 48 विकेट दर्ज है. सीन विलियम्स ने पहली बार 28 नवंबर 2006 को जिम्बाब्वे के लिए टी20 खेला. वहीं, पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ खुलना में आखिरी टी20 खेला. इस तरह जिम्बाब्वे के इस दिग्गज का करियर 17 सालों से ज्यादा चला.
ये भी पढ़ें-