MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा फाइनल, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
MINY vs SOR: सीटल ऑर्कस ने क्वॉलीफायर में टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. जबकि एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर चैलेंजर में हराया.
![MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा फाइनल, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग? Seattle Orcas vs MI New York Final Live Streaming Major League Cricket 2023 Latest Sports News MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा फाइनल, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/3f817a09428f1c3c3517c74789bbad161690707447108428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MLC Final Live Streaming & Broadcast: सोमवार को मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के सामने सीटल ऑर्कस की चुनौती होगी. सीटल ऑर्कस ने क्वॉलीफायर में टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. जबकि एमआई न्यूयॉर्क ने एलिमिनेटर मैच में वाशिंगटन फ्रीडम को हराया. इसके बाद चैलेंजर में एमआई न्यूयॉर्क ने टेक्सास सुपर किंग्स को हराया. बहरहाल, अब एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस खिताब के लिए आमने-सामने होगी.
कॉयरन पोलार्ड के बिना उतरेगी एमआई न्यूयॉर्क?
एमआई न्यूयॉर्क के नियमित कप्तान कॉयरन पोलार्ड एलिमिनेटर मैच में वाशिंगटन फ्रीडम और चैलेंजर में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेले. दरअसल, कॉयरन पोलार्ड चोट से जूझ रहे हैं. कॉयरन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन ने टीम की अगुवाई की. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीटल ऑर्कस के खिलाफ खिताबी मुकाबले में कॉयरन पोलार्ड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं या नहीं?
कब, कहां और कैसे देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग?
एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला डलास में खेला जाएगा. भारतीय फैंस स्पोर्ट्स-18 पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. जबकि इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
एमआई न्यूयॉर्क की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शायन जहांगीर, डेवाल्ड ब्रेविस, स्लेड वैन स्टैडेन, टिम डेविड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विसे, स्टीवन टेलर, राशिद खान, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल, कीरोन पोलार्ड, हम्माद आजम, सरबजीत लड्डा, जेसन बेहरेनडोर्फ , कगिसो रबाडा, वकार सलामखिल, मोनांक पटेल, जसदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स
सीटल ऑर्कस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शुभम रंजने, ड्वेन प्रीटोरियस, इमाद वसीम, वेन पार्नेल (कप्तान), हरमीत सिंह, एंड्रयू टाई, कैमरून गैनन, एंजेलो परेरा, दासुन शनाका, हेडन वॉल्श, आरोन जोन्स, निसर्ग पटेल, फणी सिम्हाद्रि, मैथ्यू ट्रॉम्प
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)