MLC Qualifier Playing XI & Live Broadcasting: मेजर लीग क्रिकेट के प्लेऑफ में खेलने वाली चारों टीमों का फैसला हो गया है. सीटल ऑर्कस के अलावा टेक्सास सुपर किंग्स, वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयार्क ने प्लेऑफ में जगह बनाई. वहीं, इस टूर्नामेंट का पहला क्वॉलीफायर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 28 जुलाई को डलास में आमने-सामने होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, इस मैच में हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विनर टीम से खेलेगी.
प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां रही?
सीटल ऑर्कस के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया. सीटल ऑर्कस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. इस टीम ने 5 मुकाबले खेले, जिसमें 4 जीत मिली, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा. सीटल ऑर्कस 8 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही. वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही. इस टीम ने 5 मुकाबले खेले, जिसमें 3 जीत मिली, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स 6 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही.
पहला क्वॉलीफायर मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
अब सीटल ऑर्कस और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच पहला क्वॉलीफायर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच क्वॉलीफायर मैच 28 जुलाई को डलास में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय समयनुसार मुकाबला सुबह 6 बजे शुरू होगा. इसके अलावा 28 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. एमआई न्यूयॉर्क और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच एलिमिनेटर भारतीय समयनुसार रात 2 बजे शुरू होगा.
कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारतीय फैंस स्पोर्ट्स-18 पर लाइव देख सकते हैं. स्पोर्ट्स-18 पर मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबलों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख सकते हैं. इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं.
सीटल ऑर्कस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), नौमान अनवर, शेहान जयसूर्या, हेनरिक क्लासेन, शुभम रंजने, दासुन शनाका (कप्तान), इमाद वसीम, ड्वेन प्रीटोरियस, एंड्रयू टाई, हरमीत सिंह, कैमरून गैनन
टेक्सास सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कोडी चेट्टी, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, मिशेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद मोहसिन, रस्टी थेरॉन
ये भी पढे़ं-
David Warner: क्या ओवल टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे डेविड वार्नर? खुद दिया सवाल का जवाब