नई दिल्ली: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को मिली करारी हार से देशभर में क्रिकेट फैंस गुस्से में हैं. कई जगह तो विराट कोहली और टीम इंडिया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है. फैंस को समझ में नहीं आ रहा है कि पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलती आ रही टीम इंडिया के साथ आखिर फाइनल में ऐसा क्या हो गया जो उसे पाकिस्तान के आगे सरेंडर करना पड़ा गया.
आगरा में तो लोगों ने अपने घर का पुराना टीवी सेट फोड़कर गुस्से का इजहार किया है. इस तरह की नाराजगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रांची में धोनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. जनता से लेकर सितारे तक इस बड़ी हार पर गुस्से में नजर आ रहे हैं.
खास बात ये है कि कुछ लोगों ने टीम इंडिया की हार को भूलकर हॉकी टीम को पाकिस्तान पर जीत के लिए बधाई देनी शुरू कर दी. दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग ने ट्विटर पर लिखा हॉकी टीम को पाकिस्तान पर 7-1 की शानदार जीत के लिए बधाई. ये जीत भारतीय हॉकी को बहुत आगे ले जाएगी.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत ड्राफ़्ट बनाए मैंने इस ट्वीट के. स्मार्ट बातें लिखने की कोशिश की. पर सच ये है कि हम मैच हार गए. बुरा तो लग रहा है.”
गौरलतब है कि बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के हारने पर भारत में फैंस का सब्र जवाब देने लगता है और वो क्रिकेटरों के घरों के बाहर नारेबाजी और पत्थरबाजी तक कर देते हैं. इन्हीं सब खतरों से निपटने के लिए रांची में धोनी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.