Madhya Pradesh vs Mumbai, 2022 Ranji Trophy Final: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मध्य प्रदेश ने इतिहास रच दिया. 2022 रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. मध्य प्रदेश की टीम 1954-55 से रणजी ट्रॉफी खेल रही है. ऐसे में उसने 67 साल का सूखा खत्म करते हुए रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया. आइए जानते हैं कि रणजी ट्राफी 2022 में सबसे ज्यादा रन, विकेट और चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों को बारे में...


सबसे ज्यादा रन
मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्राफी 2022 में सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 6 मैच की 9 पारियों में 122.75 की औसत और 69.50 के स्ट्राइक रेट से 982 रन बनाए. उनके अलावा रजत पाटीदार ने 658, चेतन बिष्ट ने 623, यश दुबे ने 614 और शुभम एस शर्मा ने 608 रन बनाए.


सबसे ज्यादा विकेट
मुंबई के बॉलर शम्स मुलानी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटके. शम्स मुलानी ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 45 विकेट झटके. शम्स इस रणजी के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुमार कार्तिकेय दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में 32 विकेट लिए. कार्तिकेय ने 5 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए. वहीं शाहबाज नदीम ने 25, गौरव यादव ने 23 और सत्यजीत बचावी ने 21 विकेट अपने नाम किए.


बेस्ट बैटिंग एवरेज



  • चेतन बिष्ट- 311.50

  • साकिबुल गनी- 150.25

  • रोहन कुन्नुमल- 139.00

  • अक्षय वाडकर- 136.00 

  • यशस्वी ऋषव- 132.00


सर्वाधिक छक्के



  • सरफराज खान- 19

  • मनीष पांड़े- 15 

  • शेल्डन जैक्सन- 13

  • शाहरुख खान- 13

  • ललित यादव- 11


सर्वाधिक चौके



  • रजत पाटीदार- 100

  • साकिबुल गनी- 97

  • सरफराज खान- 93

  • तरुवर कोहली- 91

  • यश दुबे- 70


ये भी पढ़ें...


Ranji Trophy 2022: मुंबई की हार के पांच बड़े कारण, कैसे 41 बार की चैंपियन मध्य प्रदेश के सामने हुई ढेर


Sarfaraz Khan: 122 की औसत, 4 शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 275; सरफराज खान ने 2022 Ranji Trophy में मचा दिया तहलका