नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वैसे तो अपने मजाकिया ट्वीट से कई दिग्गज हस्तियों को ट्रोल कर चुके हैं. लेकिन इस बार टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को सहवाग ने ट्वीट कर ऐसी सलाह दे डाली जिसे जान खुद कोहली को भी यकिन कर पाना मुश्किल होगा.
दरअसल विराट कोहली मौजूदा समय में जिस फॉर्म में है उसे देखते हुए सहवाग ने कोहली को अपना बदलने की सलाह दे डाली है. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, "कोहली को अखबार में नाम बदलने के लिए विज्ञापन देना चाहिए. उन्हें खुद को बादल कहना चाहिए. हर वक्त बादल की तरह छाए रहते हैं कोहली."
इसके जवाब में एक यूजर ने उनसे कहा, "क्या वीरू भाई परेशान करके रख दिया है. पहले आप अपनी बल्लेबाज़ी देखने के लिए मुझे मजबूर कर देते थे और अब ट्वीट..."
आपको बता दे कि सहवाग के फैंस उनके ट्वीट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.