टी-10 क्रिकेट लीग में आइकॉन प्लेयर के तौर पर चुने गए वीरेंद्र सहवाग
टी-20 क्रिकेट के दूसरे सीजन में वीरेंद्र सहवाग आइकॉन खिलाड़ी बने हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को 23 नवंबर से शुरू हो रही टी-10 क्रिकेट लीग में आइकॉन के तौर पर चुना गया है.
सहवाग के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम भी टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में आइकॉन चुने गए हैं. इस लीग को आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त है.
लीग में दस दिन के भीतर 29 मैच खेले जायेंगे जबकि पिछले साल यह टूर्नामेंट चार दिन का ही था. टी-10 लीग में रोशन महानामा और वसीम अकरम को तकनीकी समिति और टैलेंट हंट कार्यक्रम का निदेशक चुना गया.
इसमें आठ टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजैंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, कराचियंस, राजपूत्स, नार्दर्न वारियर्स और पखतून्स भाग लेंगी. इस साल कराचियंस और नार्दर्न वारियर्स पहली बार खेलेंगी.
इसमें शेन वॉटसन, शाहिद अफरीदी, इयोन मोर्गन, रशीद खान, शोएब मलिक, सुनील नारायण, डेरेन सैमी जैसे कई नामचीन खिलाड़ी नजर आयेंगे.