वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने अमृतसर रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया
भारतीय क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने अमृसर रेल हादसे में पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.
विजयदशमी के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए बड़े रेल हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. इस दुख घड़ी में भारतीय क्रिकेटर्स भी वहां के लोगों से घायलों की मदद के लिए अपील कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए सिविल हॉस्पिटल और गुरु नानक हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट करने की अपील की है.
सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने अभी-अभी विभत्स अमृतसर ट्रेन हादसे के बारे में सुना. मेरी गहरी संवेदना मृतकों के परिवारवालों के साथ है. जो लोग रक्त दान करना चाहते हों उन्हें अमृतसर में सिविल अस्पताल और गुरु नानक अस्पताल में जाना चाहिए.'
Just heard about the Heart-wrenching news of the terrible train accident in Amtitsar. My prayers for the families affected.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 19, 2018
Those who wish to donate blood should arrive at the Civil Hospital and Guru Nanak Hospital in Amritsar.
सहवाग के अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. हरभजन सिंह ट्वीट कर अपील की है इस घटना पर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप ना लगाकर एक साथ मिलकर पीड़ित व्यक्ति की मदद करें. हरभजन ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को स्वांतना व्यक्त की.
Can I plz request people to stop blaming each other’s or parties.. it’s not about political thing..it’s a very sad incident which has happen...it’s time for all the political parties and people to come together and help each others..STOP THIS BLAME GAME FOR GOD SAKE🙏 https://t.co/wuwyOR3FBQ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 19, 2018
Deeply saddened by the unfortunate train incident that occurred in #Amritsar. It's unfortunate what the people went through. My heart goes out to the families and friends who lost their loved ones.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 19, 2018
अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों को तेजी से आ रही ट्रेन ने रौंद दिया. इस हादसे में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए.
ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ. मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.
ट्रेन हादसे में जख्मी हुए लोगों का तरणतारण, जालंधर, गुरदासपुर और अमृतसर में इलाज चल रहा है. इममें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोग रेलवे प्रशासन और सरकार की लापरवाही से गुस्से में इसलिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.