नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने में भी कामयाब हुई.


भारत की इस जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर के साथ एक बार फिर से मजाक करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'धुलाई के बाद सिलाई लेकिन न्यूजीलैंड अच्छा खेला. न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने से भी ज्यादा बुरा नहीं लगता क्योंकि ये अच्छे लोग हैं लेकिन भारतीय टीम ने इस मुकाबले में प्यारी सी जीत दर्ज की.'






इससे पहले जब भारतीय टीम राजकोट में मैच हार गई थी रॉस टेलर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘सहवाग राजकोट में मैच हारने के बाद दर्जी (टेलर) की दुकान बंद है. अगली सिलाई त्रिवेंद्रम में. जरूर आना.’






दरअसल पिछले दिनों सहवाग और टेलर के बीच ‘टेलर’ के नाम को लेकर चुटीली बातचीत चल रही है. आपको बता दें कि इसकी शुरआत वीरेंद्र सहवाग ने की थी.


इससे पहले भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 से हराया था वहीं राजकोट में खेले दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार वापसी की और 40 रन से मैच को जीत कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी.