नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रिकॉर्ड 41 बार के चैम्पियन मुंबई को हराकर गुजरात की टीम ने पहली बार खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में गुजरात टीम के कप्तान कप्तान पार्थिव पटेल को बधाई दी.



 



सहवाग ने ट्वीट कर कहा, "निक्के से पार्थिव ने कर दिया इतना बड़ा कमाल.. छोटा पैकेट बड़ा धमाका #छोटा चेतन गुजरात हेल्पस विन." सहवाग इससे पहले भी कई क्रिकेटरों को अपने ट्वीट से ट्रोल कर चुके हैं.





 



आपको बता दे कि पार्थिव पटेल ने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन कर पहली पारी में 90 और दुसरी पारी में 143 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.



 



मुंबई ने गुजरात को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया था. मैच के पांचवें और अंतिम दिन गुजरात की टीम ने पांच विकेट पर 313 रन बनाकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुजरात ने रणजी फाइनल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम पर था जिसने 1938 में नवानगर के खिलाफ नौ विकेट पर 310 रन बनाये थे. 



 



गुजरात 66 साल पहले 1950-51 में फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब उसे होलकर (अब मध्यप्रदेश) ने इंदौर में ही खेले गये फाइनल में 189 रन से हरा दिया था. गुजरात रणजी चैंपियन बनने वाली 16वीं टीम है. गुजरात ने 2014-15 में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और 2015-16 में विजय हजारे वनडे ट्रॉफी जीती थी और इस तरह से तीनों राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली वह चौथी टीम बन गयी है. गुजरात से पहले तमिलनाडु, बंगाल और उत्तर प्रदेश यह कारनामा कर चुके हैं. 



 



यह मुंबई की ‘बम्बई से मुंबई’ बनने के बाद रणजी फाइनल में पहली हार है..