नई दिल्ली/कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए तीसरे मैच से पहले स्टार स्पोर्टस पर कमेंट्री के दौरान रविंद्र जडेजा को लेकर एक बड़ी बात कही.



 



सहवाग ने कमेंट्री के दौरान कहा, "जडेजा को किसी ने अगर प्लेयर बनाया है तो वे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में जडेजा को खराब फॉर्म से उबरने के लिए मौके दिए और उसका परिणाम यह है कि आज जडेजा उभरते हुए ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हैं".



 



सहवाग ने आज रविन्द्र जडेजा का ज़िक्र कटक वनडे में शानदार 150 रनों की पारी खेलने वाले युवराज के बयान के बाद किया. मैन ऑफ द मैच रहे युवराज सिंह ने मैच के बाद कहा था कि, लगातार खराब फॉर्म के कारण मैं संन्यास के बारे में सोचने लगा था लेकिन विराट कोहली मुझे संन्यास लेने से रोका. आज उसी की वजह से मैने ये पारी खेली है. जब कप्तान आप पर भरोसा करता है तो आप पूरे आत्मविश्वाश के साथ अपने खेल पर ध्यान दे पाते हैं.



 



इस दौरान सहवाग ने कहा, 'जब मैं सौरव गांगुली की कप्तानी में लगातार फ्लॉप हो रहा था तब उन्होंने मुझपर लगातार भरोसा जताया और मुझे एक मैच विनर के रूप में देखते रहे. इसी तरह अनिल कुंबले की कप्तानी में जब मैं आउट ऑफ फार्म था तो उस दौरान कुंबले ने 5 सीरीज में मुझे मौका दिया था जिससे मैं अपना आत्मविश्वाश हासिल कर पाया था.'