न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहली बार अपनी बल्लेबाजों को लेकर निशाने पर हैं. विश्व विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने विराट कोहली के खराब फॉर्म के लिए उनकी उम्र को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि वीरेंद्र सहवाग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.


वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है जबकि आंख-हाथ के संयोजन का कोई मुद्दा नहीं है. सहवाग ने कहा, "जब आप फॉर्म में नहीं होते हो कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता. ऐसा नहीं है कि विराट प्रयास नहीं कर रहे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है."


उन्होंने कहा, "विराट के साथ आंख-हाथ के संयोजन का मुद्दा नहीं है. आपका आंख-हाथ का संयोजन समय के साथ-साथ कम होता है लेकिन एक रात में नहीं. मैं आश्वस्त हूं कि यह फॉर्म का मुद्दा है. वह अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं. न्यूजीलैंड में गेंद काफी सीम करती है और अगर आप रन नहीं कर रहे हैं तो चुनौती ज्यादा बढ़ जाती है. जाहिर सी बात है, आप फ्रंटफुट पर खेल, गेंद को छोड़ते हुए तालमेल बैठा सकते हैं."


इससे पहले कपिल देव ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर कहा था कि विराट की उम्र 30 साल से ज्यादा हो चुकी है. कपिल देव का मानना है कि 30 साल से ज्यादा उम्र होने के बाद आंखें थोड़ी कमजोर हो जाती हैं. इसी बात का हवाला देते हुए कपिल देव ने विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने की भी सलाह दी थी.


विराट का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए. न्यूजीलैंड दौर पर कुल उन्होंने 11 पारियां खेलीं और सिर्फ 218 रन बना पाए.


विराट के खराब फॉर्म पर कपिल देव ने कहा- 'जब आप 30 साल के ऊपर हो जाते हैं तो आपकी आंखें कमजोर होने लगती हैं'