चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, मनीष पांडे और शमी की हुई वापसी
नई दिल्ली: अगले महीनें इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. आईपीएल सीजन-10 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रर्दशन कुछ खास नहीं रहा है. अब तक के प्रर्दशन को देखें तो रोहित ने सिर्फ 183 रन बनाए हैं, लेकिन अनुभव को ध्यान रखते हुए सलेक्टर्स ने रोहित पर विश्वास जताया है.
आईपीएल-10 में शानदार प्रर्दशन कर रहे मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के तौर टीम में जगह मिली हैं.
वहीं गेंदबाजी की बात करे तो टीम इंडिया चार तेज गेंदबाज के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसमें उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं. आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर रहे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी गेंदबाजी लाइनअप को मजबूती प्रदान करेंगे.
स्पिन गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा को टीम में रखा गया है. कुल मिलाकर अनुभवी और युवा टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाकर वापस लाने का जिम्मा सौंपा गया है.
आइये एक नज़र डालें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम पर:
टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जाडेजा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मनीष पांडे, केदार जाधव.