Dilip Vengsarkar: 'सेलेक्टर्स ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की दिक्कत', पूर्व भारतीय कप्तान ने लगाई BCCI की क्लास
Rohit Sharma: भारतीय टीम में रोहित शर्मा के बाद अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर कुछ भी तय ना होने पर पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने चयनकर्ताओं को दोषी ठहराया है.
![Dilip Vengsarkar: 'सेलेक्टर्स ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की दिक्कत', पूर्व भारतीय कप्तान ने लगाई BCCI की क्लास Selectors Have No Vision Or Cricketing Sense Says Former Indian Player Dilip Vengsarkar Dilip Vengsarkar: 'सेलेक्टर्स ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की दिक्कत', पूर्व भारतीय कप्तान ने लगाई BCCI की क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/2a1bd8902a913f7fadd44c12d41617181687167289465786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Vengsarkar on Indian Team: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार के बाद लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 10 सालों में एक भी आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने की वजह से टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के भविष्य पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. इसमें सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है. जिनको WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद से टेस्ट कप्तानी से हटाने की खबरें देखने को मिल रही है. अब इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए काफी खरी-खोटी सुनाई है.
भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान के विकल्प के तौर पर देखा जाए तो उसमें अभी तक रोहित शर्मा के बाद कौन इस जिम्मेदारी को संभालेगा इसपर कुछ भी तय नहीं है. इसी को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने चयनकर्ताओं को दोषी ठहराया है. वेंगसरकर के अनुसार चयनकर्ताओं ने दूरदर्शिता नहीं दिखाई. इस वजह से हम आज इस स्थिति का सामना कर रहे हैं.
दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि दुर्भाग्यवश पिछले 6 से 7 सालों में जिन भी लोगों ने भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ता के तौर पर जिम्मेदारी संभाली उनके पास भविष्य को लेकर ना तो कोई योजना थी और ना ही इस खेल के बारे में गहरी समझ. उन्होंने कुछ सीरीजों में शिखर धवन को टीम की कप्तानी दी जहां पर युवा खिलाड़ी को इसके लिए परख सकते थे.
केवल IPL का आयोजन करना ही काफी नहीं
वेंगसरकर ने अपने इस बयान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी निभाना साधा. दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि आपने किसी को भी इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं किया. आप समय के अनुसार फैसले लेते हैं. आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात करते हैं. बेंट स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल का आयोजन करना ही काफी नहीं. मीडिया राइट्स के जरिए करोड़ो रुपए कमाना एकमात्र उपलब्धि नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)