एक्सप्लोरर
वर्ल्ड कप के दौरान सेलेक्टर्स विराट की पत्नी अनुष्का को चाय पिलाने में व्यस्त थे: फारूख इंजीनियर
81 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि सेलेक्टर्स सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी को इंग्लैंड में चाय पिलाने में व्यस्त थे. वो सिर्फ अनुष्का के लिए चाय ला रहे थे.
![वर्ल्ड कप के दौरान सेलेक्टर्स विराट की पत्नी अनुष्का को चाय पिलाने में व्यस्त थे: फारूख इंजीनियर selectors were busy getting anushka sharma cups of tea during world cup claims farokh engineer वर्ल्ड कप के दौरान सेलेक्टर्स विराट की पत्नी अनुष्का को चाय पिलाने में व्यस्त थे: फारूख इंजीनियर](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/GettyImages-1158581848.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने वर्तमान सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाएं हैं और कहा है कि ये सेलेक्शन कमेटी 'मिकी माउस' है जो वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का शर्मा को चाय पिलाने में व्यस्त थी. उन्होंने कहा कि '' हमारे पास मिकी माउस वाली सेलेक्शन कमेटी है.'' ये बात उन्होंने दिलीप वेंगसरकर के क्रिकेट एकेडमी में कही.
81 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि सेलेक्टर्स सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी को इंग्लैंड में चाय पिलाने में व्यस्त थे. वो सिर्फ अनुष्का के लिए चाय ला रहे थे.
'' ऐसे सेलेक्टर्स क्वालिफाई भी कैसे कर सकते हैं. इन लोगों ने 10 से 12 मैच केले हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान मैं एक सेलेक्टर्स को जानता भी नहीं था. मैंने पूछा भी था कौन है ये. क्योंकि उसने भारतीय ब्लेजर पहना था और कह रहा था कि वो भी एक सेलेक्टर है.''
भारत की वर्तमान सेलेक्शन कमेटी को एमएसके प्रसाद हेड कर रहे हैं जिन्होंने 6 टेस्ट और 17 वनडे खेले हैं. वहीं देवांग गांधी ने 4 टेस्ट और 3 वनडे. सारनदीप सिंह ने 3 टेस्ट और 5 वनडे. जतिन परांज्पे ने 4 वनडे और गगन खोड़ा ने 2 वनडे खेले हैं.
बता दें कि विकेटकीपर ने भारत के लिए 46 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. वो 1961 से लेकर 1976 तक टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहीं उन्होंने COA को लेकर कहा कि ये फालतू का टाइम खराब करना है. मैंने अगले दिन पढ़ा था कि सबने ऐसे में 3.5 करोड़ रुपये कमाए. ये सभी अपराधी हैं. मुझे लगता है कि मीटिंग में जाने के लिए इन्हें कई हजारों रूपये दिए जाते हैं. मुझे लगता है कि ये लोग हनीमून पर हैं जो अब खत्म होने वाला है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)