नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. इंग्लैंड में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय चयनकर्ता जब टीम का चयन करेंगे तो चर्चा का मुख्य विषय एक अतिरिक्त बल्लेबाज या तीसरा स्पिनर का चयन होगा. टीम के 15 में से 13 सदस्यों का चयन तय है और ऐसे में दो स्थानों के लिये ही मुख्य तौर पर चर्चा होगी.
केएल राहुल दौड़ से बाहर हैं और ऐसे में रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर आएंगे. युवराज सिंह और केदार जाधव ने भी शीर्ष पांच बल्लेबाजों में अपनी जगह बना रखी है. महेंद्र सिंह धोनी का विकेटकीपर और छठे बल्लेबाज के रूप में उतरना तय है. हार्दिक पंड्या का आलराउंडर और पांचवें तेज गेंदबाज के तौर पर चयन पक्का है.
सातवें बल्लेबाज के रूप में मनीष पांडे को चुना जा सकता है. अगर भारत आठ बल्लेबाजों को लेकर जाता है तो फिर अंजिक्य रहाणे और युवा ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. अभी अपने अनुभव के कारण रहाणे दौड़ में आगे है. भारत को अपने दो मैच ओवल में खेलने हैं और इसके बाद नॉकआउट भी वहां हो सकते हैं और ऐसे में एक अतिरिक्त स्पिनर रखना गलत नहीं होगा.
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के बाद कोई मैच नहीं खेला लेकिन वह अब भी भारत के चोटी के स्पिनर हैं भले ही सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. रविंद्र जडेजा का इस प्रारूप में चयन तय है. हरभजन सिंह और कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर के लिये दौड़ में है. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव का चयन तय है. मोहम्मद शमी और आशीष नेहरा चौथे तेज गेंदबाज के लिये दौड़ में हैं.