विराट कोहली का टीम से जुड़ना और धोनी का भविष्य आगे क्या है इन सब सवालों के जवाब कल उस समय मिल जाएंगे जब एमएसके प्रसाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए खिलाड़ियों की सूची बताएंगे.

अगले महीने से वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत होनी है और कल उन खिलाड़ियों का नाम बताया जाएगा जो वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होंगे.

38 साल के धोनी की धीमी बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं अब उनके रिटायरमेंट को लेकर भी बहस तेज हो गई है. हालांकि अभी तक धोनी ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है. धोनी का टीम में चुना जाना और टीम से बाहर जाना कई चीजों का संकेत दे देगा. भारत इस दौरान टी20, वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. चयनकर्ता इस दौरान रिषभ पंत को टीम में ले सकते हैं. धोनी को वेस्टइंडीज के साथ पिछली टी20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं थे. अब इसी को देखते हुए ये लग रहा है कि धोनी को अब टीम में मौका नहीं मिलेगा.

पंत को हाल ही में शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया था. वहीं विराट कोहली को घरेलू मैचों के लिए आराम देकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. लेकिन इस बीच मिडल ऑर्डर की दिक्कत अभी तक खत्म नहीं हुई है. इसी को देखते हुए टीम में कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, मनीष पांडेय और मुंबई के श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है. ये सभी बल्लेबाज डोमेस्टिक में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं सेलेक्टर्स शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को भी मौका दे सकते हैं. लेकिन ऐसे में दिनेश कार्तिक और केदार जाधव को वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने के कारण टीम से बाहर निकाला जा सकता है. दूसरे खिलाड़ियों में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लिमिटेड ओवर में मौका मिल सकता है.

दूसरे प्लेयर्स की अगर बात करें तो राहुल चहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद, दीपक चहर, अवेश खान, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह मिलेगी.

बता दें कि टी20 की शुरूआत 3 से 6 अगस्त के बीच होने वाली है. वहीं वनडे का मुकाबला 8 से 14 के बीच खेला जाएगा. जबकि दो टेस्ट सीरीज की शुरूआत 22 से 3 सितंबर के बीच होगी.