India vs England: एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब अश्विन यूनाइटेड किंगडम के लिए टीम के साथियों के साथ रवाना नहीं हो सके. 'पांचवें टेस्ट' वह खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है. वह अभी क्वारैंटाइन हैं और सभी प्रोटोकॉल आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद ही टीम में शामिल होंगे.
जल्द हो सकते हैं ठीक
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक अश्विन टीम के साथ ब्रिटेन नहीं गए हैं. जाने से पहले ही उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ जिसमें वह संक्रमित पाए गए. सूत्र ने उम्मीद जताई है कि वह एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएंगे.
ये खिलाड़ी भी पहुंचे
कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी 16 जून को लंदन पहुंच गए थे. इसे बाद हिटमैन 18 जून को लंदन पहुंचे. अब सभी खिलाड़ी लीसेस्टर पहुंच चुके हैं. यहां टीम इंडिया 24 जून से काउंटी टीम लीसेस्टर के खिलाफ चार दिवसीय वार्म अप मैच खेलेगी. वहीं अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद कोच द्रविड़, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सोमवार को लीसेस्टर पहुंचे.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- 5वां टेस्ट: एजबेस्टन, 1 से 5 जुलाई
ये भी पढ़ें...
ऋषभ पंत T20 World Cup टीम में होंगे या नहीं? मोहम्मद कैफ ने की बड़ी भविष्यवाणी
Team India में वापसी की तैयारी में KL Rahul, फोटो शेयर कर फैन्स के लिए लिखा यह खास कैप्शन