IPL POINTS TABLE

POSTEAMPLDWINLOSTTIEDN/RNET RRPTS 

आईपीएल 2020 प्वाइंट्स टेबल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से इस साल संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. कोविड 19 के चलते ही यह टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम 29 मार्च से शुरू नहीं हो पाया. लेकिन 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच से IPL 13 का आगाज हो गया.

कोविड 19 के कारण बीसीसीआई पहली बार आईपीएल का आयोजन बिना दर्शकों के करवा रहा है. लेकिन पहले की तरह इस बार भी टीम की टक्कर दूसरी टीम से दो बार होगी. IPL Points Table में टीम को एक मैच में जीत दर्ज करने पर दो प्वाइंट्स मिलते हैं.

आईपीएल में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहे हैं. IPL 2020 Points Table में टॉप चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को प्ले ऑफ में जगह मिलेगी. पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच पहला प्ले ऑफ मैच खेला जाएगा, जबकि नंबर तीन और नंबर चार पर मौजूद टीम को दो मैच खेलने होंगे.

जो टीम नंबर तीन और नंबर चार के मैच में जीत दर्ज करेगी उसकी टक्कर प्ले ऑफ के पहले मुकाबले में हारने वाली टीम से होगी. वहीं पहला प्ले ऑफ जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. आईपीएल (IPL) 13 के फाइनल मैच में पहला प्ले ऑफ और तीसरा प्ले ऑफ मैच जीतने वाली टीमों के बीच 10 नवंबर को खिताब के लिए टक्कर होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में किया जा रहा है. कोविड 19 की वजह से IPL 13 को इंडिया की बजाए यूएई शिफ्ट किया गया है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बड़े बदलाव नहीं किए हैं.

इस सीजन में भी 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले की तरह इस बार भी टीमों को एक मैच में जीत दर्ज करने पर 2 प्वाइंट्स मिलते हैं. मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों के बीच एक-एक प्वाइंट्स को बांट दिया जाएगा, जबकि नतीजा टाई रहने पर सुपर ओवर में मैच का फैसला होगा.

लीग राउंड में प्वाइंट्स टेबल में टॉप चार पायदान पर रहने वाली टीमें प्ले ऑफ का सफर तय करेंगी. अगर दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर रहते हैं तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को प्ले ऑफ में एंट्री मिलेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. इस दिन आईपीएल को अपना नया विजेता मिलेगा.